छात्राओं का आरोप कभी दाल तो कभी मिल रही सब्जी, छात्रावास की नहीं होती नियमित साफ-सफाई

अशोकनगर   प्री- मैट्रिक सीनियर कन्या छात्रावास की छात्राओं ने ज्ञापन देकर कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई और अधीक्षक पर मनमानी करने का आरोप लगाया। प्री-मैट्रिक सीनियर कन्या छात्रावास की वार्डन कमलेश कलावत के खिलाफ 30 छात्राओं ने एक स्वर में शिकायत की बौछार लगा दी । छात्राओं ने कन्या छात्रावास के ऊपर शिकायत करते हुए कहा कि हमें पेट भर भोजन नहीं मिलतामेन के अनुसार अधिक्षिका के द्वारा कभी भी भोजन नहीं पकवाया जाता पूरे सप्ताह भर आलू की रसदार सब्जी से ही भोजन करवाया जाता है। जिससे हमें विवषता पूर्वक भोजन करना पड़ता हैदाल हरी सब्जी पापड़ आचार कभी देखने को नहीं मिलता। छात्रावास के पूरे छात्राओं से झाडू लगवाया जाता हैछात्राओं ने छात्रावास अधिक्षिका के ऊपर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगायाछात्राओ ने बताया कि छात्रावास में 20-20 दिन तक लगातार एक ही सब्जी दी जाती हैउन्होने बताया कि वार्डन कमलेश कलावत पांच-पांच दिन तक छात्रावास की स्थिति को देखने के लिये नहीं आती हैं न ही छात्रावास में कोई टीचर पढ़ाने के लिये आता है। जिससे छान्नाओ की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैज्ञात हो कि उक्त प्री मैट्रिक छात्रावास में 6 वीं से 10 वीं कक्षा तक की बालिकाएँ छात्रावास में रहकर विद्याध्ययन करते हैं, 50 सीट दर्ज संख्या वाली इस छात्रावास में 30 से 35 बालिकाएं ही रहती हैछात्रावास की बालिकाओं ने कहा कि यदि हम छात्राएँ ही अपने थाली एवं अन्य बर्तन धोने के साथ-साथ छात्रावास का झाडू पोछा करेंगे तो हम अपनी पढ़ाई कब पूरी करेंगे? यहां अधिक्षिका द्वारा हम पर दबाव डालकर काम करवाया जाता है जिसके कारण हम अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं यहाँ रहते हुए हमारा भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है