पश्चिम बंगाल में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहने से दो की मौत, सात जख्मी

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के वैष्णवनगर इलाके में रविवार की शाम को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब दूसरे फरक्का पुल का गार्डर शाम करीब आठ बजे ढह गया।