उत्तर प्रदेश: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद वैन में लगी आग, 7 की मौत

 उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक खबर है। यहां हाईवे पर एक वैन सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा टोल प्लाजा के पास नजदीक हुआ। टक्कर के बाद वैन में आग लग गई, जिस वजह से वैन में सवार 7 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा उन्नाव-हरदोई राजमार्ग पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास हुआ।


अतरिक्त पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के सामने हरदोई-उन्नाव राजमार्ग पर वैन उन्नाव की ओर जा रही थी। इसी दौरान वैन का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित हो गई।


अनियंत्रित वैन सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई। वैन में सवार सात लोग जिंदा जलकर मर गए। वैन में लगी आग के चपेट में आने से ट्रक भी जलने लगा। तब उसके चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। झुलसे हुए शवों की शिनाख्त की जा रही है। सातों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।