मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले अनमोल माथुर ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। अपनी अनूठी कलाकृतियों को लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होने वाले अनमोल ने सौ अन्य कलाकारों के साथ करीब 6000 पुरानी जींस से बेहद खूबसूरत पेंटिंग तैयार कर विश्व रिकॉर्ड बना डाला।
इंदौर पहला ऐसा शहर है जिसने जींस से पेंटिंग बनाई है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ब्रिटेन ने कलाकारों को प्रमाण पत्र से भी नवाजा है। अनमोल माथुर ने बताया कि गत एक मार्च को करीब 10 हजार फुट की इस पेंटिंग को तैयार करने में 24 घंटे का समय लगा और 100 कलाकार दिन रात इसे तैयार करने में जुटे रहे। इन्होंने इंदौर की प्रसिद्ध तस्वीर राजवाड़ा की तस्वीर बनाई।
अनमोल ने बताया कि कलाकारों की इस टीम का नेतृत्व साहिल लहरी ने किया। उन्होंने ही ग्रुप बनाया। उन्होंने बताया कि इस कलाकृति को तैयार करने के पीछे का लक्ष्य स्वच्छता का संदेश देना है। इसके माध्यम से हमने क्लीन सिटी इंदौर को दर्शाया है।
अनमोल ने कहा कि हम इस पेंटिंग के माध्यम से लोगों के बीच यह संदेश देना चाहते थे कि जिन चीजों को पुराना और बेकार समझते हैं, उससे भी कमाल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कलाकृति को तैयार करने के लिए हमें दुनियाभर से पुरानी जींस मिली। हमारा लक्ष्य 6000 जींस का था।