एमपी: विजयवर्गीय का दावा- कई कांग्रेसी अब भी संपर्क में, कांग्रेस बोली- शिवराज मास्टरमाइंड

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मंगलवार को भाजपा पर लगाए गए विधायकों के खरीद-फरोख्त के दावों के बाद से ही सियासी संग्राम जारी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनके और बसपा के विधायकों को बंधक बनाया हुआ है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय विधायक को बंगलूरू ले जाया गया है।


विधायकों की खरीद फरोख्त का वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री घेरे में
मध्यप्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबरों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और व्हिसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय के बीच सरकार गिराने को लेकर चर्चा हो रही है।

खुद आनंद राय ने यह वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में विधायकों को अपने पाले में लाने और मंत्री बनवाने के साथ चुनाव जीताने की भी जिम्मेदारी दी जा रही है। हालांकि, इस वीडियो को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि उनकी पार्टी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।

कांग्रेस से जुड़े कई नेता अब भी भाजपा के संपर्क में: विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिशों के मामले में सूबे के प्रमुख विपक्षी दल की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस से जुड़े कई नेता अब भी भाजपा के संपर्क में हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि खासकर कांग्रेस के युवा विधायक यह सोचकर चिंतित हैं कि दिल्ली और भोपाल, दोनों जगह उनकी पार्टी का नेतृत्व ठीक नहीं है और ऐसे में उनके भविष्य का क्या होगा?

विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल, कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई चल रही है और यह मामला इसी का परिणाम है। भाजपा महासचिव ने दावा किया कि सूबे की राजनीति में फिलहाल जो भी हो रहा है, वह सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायकों की कुंठा और मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति उनका गुस्सा दिखाता है।